Monday, March 4, 2013

तबीयत


मेरी तबीयत शमाँ से पूछ
जलती रही है रात भर
मचलती आरज़ू जिसमे
पिघलती रही है रात भर
रही थी रात भर जिसमे
मेरे सांसो की नाव खेलती
सारी रात जिस झूले पर
नींद रही झूलती
तू पूछ चाँद से
कि जिसने राज कि मटकी सजाई है
सँवरती चाँदनी ने
जिस "ढाई" से दूरी बनाई है
कुंवारा आइना, जो अब भी पर्दे के अन्दर है
मेरे हाथों में फिर भी, जिसकी मुँह दिखाई है
थिरकती रात, जो अब भी शिशक कर थाम लेती है
जो अंगारे दिल--दामन पर
तेरे छूने से बरसे हैं
ना पूछ कभी मुझसे
"तुम ठीक तो हो ना"
पूछ उस नजर से
कि जिसने मेरी हस्ती मिटाई है....

No comments:

Post a Comment